ताइवान के वारशिप ने गलती से सुपरसोनिक मिसाइल को चीन की ओर छोड़ दिया : मचा हड़कंप
ताइवान के वारशिप ने गलती से अपनी सुपरसोनिक मिसाइल ‘एयरक्रॉफ्ट करियर किलर’ को चीन की ओर छोड़ दिया है। इस मिसाइल हमले में कुछ लोगों के मारे और घायल होने की खबर है।
बताया जा रहा है कि सुबह ड्रिल के दौरान 500 टन की मिसाइल ताइवान के दक्षिणी शहर तसोयिंग से चीन की दिशा में छूट गई।
ताइवान की खुद विकसित की गई मिसाइल हसियुंग-फेंग तीन ने करीब 45 मील का सफर तय किया और ताइवान के हिस्से में आने वाले आईलैंड के पास जाकर फट गई।
ताइवान की नेवी ने कहा कि अभी यह पता नहीं लग पाया है कि कैसे मिसाइल लांच हो गई।
लेकिन हो सकता है कि किसी व्यक्ति की गलती से यह मिसाइल लांच हो गई हो। ताइवान की नेवी ने कहा कि हमारी शुरूआती जांच में पता चला है कि हमारी तरफ से कोई गलती नहीं हुई है।
यहां हम सामान्य नियमों का पालन कर रहे थे। ताइवान के वाइस एडमिरल मिया चिया-शू ने कहा कि इस मामले की जांच अभी चल रही है।
http://nationnews.in.net/%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%b6%e0%a4%bf%e0%a4%aa-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%97%e0%a4%b2%e0%a4%a4%e0%a5%80-%e0%a4%b8/http://nationnews.in.net/wp-content/uploads/2016/07/15287785395_de9b87e888_z-1.jpghttp://nationnews.in.net/wp-content/uploads/2016/07/15287785395_de9b87e888_z-1.jpgspecialदुनियाताइवान के वारशिप ने गलती से अपनी सुपरसोनिक मिसाइल 'एयरक्रॉफ्ट करियर किलर' को चीन की ओर छोड़ दिया है। इस मिसाइल हमले में कुछ लोगों के मारे और घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि सुबह ड्रिल के दौरान 500 टन की मिसाइल ताइवान के दक्षिणी शहर...nation_first [email protected]Administratornationnews.in.netloading...
Leave a Reply